SEBI ने RK Swamy IPO को दी मंजूरी, फंड का इस्तेमाल कहां होगा जानिए?

  • 4 months ago
RK Swamy IPO तमिलनाडु स्थित विपणन सेवा प्रदाता RK Swamy Ltd के IPO को बाजार नियामक SEBI की मंजूरी मिल गई है। इस IPO के तहत 215 करोड़ तक नए equity shares जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा Offer for Sale (OFS) के तहत 87 लाख equity shares बेचे जाएंगे। आपको बता दें कि कंपनी क्रिएटिव, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और रिसर्च सेवाओं के लिए सिंगल विंडो सॉल्यूशन पेश करती है।

Recommended