Actress Raveena Tandon भोपाल की खूबसूरती की हुई कायल, सड़कों पर घूम कर खाए कचौड़ी-समोसे

  • 2 years ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन इन दिनों मूवी पटना शुक्ला की शूटिंग के लिए राजधानी भोपाल आई हुई है। रवीना झीलों के इस शहर की खूबसूरती की कायल हो गई हैं। उन्होंने भोपाल की सड़कों पर मस्ती करते हुए 2 मिनट का वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें रवीना स्मार्ट रोड, रानी कमलापति ब्रिज, सदर मंजिल समेत पुराने भोपाल शहर के कई इलाकों में मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। रवीना कभी स्कूटी से तो कभी कार में घूमते दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक ई रिक्शा में बैठी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में रवीना वाइट और ग्रे साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं।

Recommended