बीजेपी कांग्रेस दोनो ने मालवा में झोंकी ताकत, सत्ता की चाबी के लिए छिड़ी दिलचस्प जंग

  • 2 years ago
भारत जोड़ने के इरादे के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार आगे बढ़ रहे हैं. हर रोज एक नई तस्वीर नए बयान के साथ इस यात्रा को खास बना रहे हैं. बहुत जल्द ये यात्रा मध्यप्रदेश में भी प्रवेश करने वाली है. राहुल गांधी 16 दिन में मध्यप्रदेश में 382 किमी पैदल चलेंगे. लेकिन कांग्रेस के स्थानीय नेता छह हजार किमी नापने की तैयारी में हैं. राहुल गांधी की पूरी यात्रा इस तरह प्लान की गई है कि उसका पूरा फोकस बीजेपी के गढ़ पर टिका हुआ नजर आता है. अपनी स्ट्रेंथ को बढ़ाने की जगह कांग्रेस बीजेपी के मजबूत किले को ढहाने की कोशिश में हैं. जिसका ऐलान ए जंग भी महाकाल के आशीर्वाद से होगा.
#2023MPAssemblyElections #BJPCongressFocusonMalwanchal #BharatJodoYatra #RahulGandhi #NewsStrike #HarishDivekar

Recommended