5वीं कक्षा से टीवी पर सीखते-सीखते खुद ही पकड़ने लगा सांप, हुआ वायरल तो वन विभाग ने दे दी नौकरी

  • 2 years ago
देहरादून, 4 अगस्त। देहरादून के सहसपुर में एक युवक ने 5वीं कक्षा से सांप को रेस्क्यू करना शुरू किया। टीवी पर सांप पकड़ने के तरीके सीखने के बाद जब युवक ने सांपों को रेस्क्यू करना शुरू किया तो वन विभाग की टीम ने उसे अपने साथ काम दे दिया। इसके बाद युवक को वन विभाग में नौकरी भी मिल गई है।

Recommended