बड़ा भंगाल में फंसे पायलट को हेलिकॉप्टर से किया रेस्क्यू | Pilot stuck in Bara Bhangal | Himachal
  • 2 years ago
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बीड़ बीलिंग से मनाली के लिए निकले दिल्ली के पैराग्लाइडर पायलट को रेस्क्यू कर मनाली पहुंचा दिया गया है। पायलट बड़ा भंगाल की पहाड़ियों में लैंडिंग के दौरान फंस गया था। एयर हिमालयन की टीम ने पायलट को पहाड़ियों से सुरक्षित निकालकर मनाली पहुंचाया। मेडिकल चैकअप के बाद वह बिल्कुल फिट है। दिल्ली के पैराग्लाइडर पायलट सुमित ने हाईफ्लाई पैराग्लाइडिंग के तहत मनाली के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन, बीड़ की पहाड़ियों पर अचानक बादल छा जाने और हवा का रुख बदलने के कारण पायलट को लैंडिंग करनी पड़ी। पायलट ने बड़ा भंगाल की पहाड़ियों के बीच लैंडिंग की। जिसके कारण वह फंस गया और मनाली की ओर नहीं आ पाया।
Recommended