Poonam Pandey बीच सड़क Oops Moment की शिकार Viral Video, खिसक गई Top | Boldsky

  • 2 years ago
Poonam Pandey Oops moment: Actress Poonam Pandey continues to rock social media with her bold pictures. His boldness remains in the discussion for the past several years. This time Poonam Pandey is in discussion due to her Oops moment.

Poonam Pandey Oops moment: एक्ट्रेस पूनम पांडे आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं। उनकी बोल्डनेस बीते कई सालों से चर्चा में बनी रहती है। इस बार पूनम पांडे अपने ऊप्स मूमेंट की वजह से चर्चा में हैं। पूनम की ऑफशोल्डर ड्रेस इतनी ढ़ीली थी कि वह बात करते-करते सरक गई। इंटरनेट पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया है।वीडियो में पूनम पांडे कैमरे के सामने खड़ी होकर किसी से बात कर रही हैं। उसी वक्त पूनम की ड्रेस सामने से खिसकने (Poonam Pandey Oops Moment) लगती है। ये पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया।हमेशा चर्चाओं में रहने वालीं पूनम पांडे कंगना रनौत के रियलिटी टीवी शो 'लॉक अप' की सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट में से एक होंगी। जिन्हें लॉक अप के अंदर बंद कर दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा है कि उनका विवादास्पद व्यक्तित्व शो में फिट बैठता है। अभी इस बात की पुष्टि होना बाकी है। यह शो 27 फरवरी से आने वाला है।

#PoonamPandeyOopsMoment

Recommended