Ind vs Eng 4th Test: Warne said Virat is the biggest superstar, we should thankful | वनइंडिया हिन्दी

  • 3 years ago
India beat England by 157 runs at The Oval on Monday evening to take a 2-1 lead in the series. This is the first time since 2007 that India have retained a series in England and most of the credit goes to Virat Kohli who has made such a great team in Test cricket that today they can beat any team at their home.Now impressed by Virat Kohli, Australian legend Shane Warne has heaped praise on Virat Kohli and described the India captain as the biggest superstar on earth.

सोमवार की शाम भारत ने ओवल के मैदान पर इंग्लैंड को ज़बरदस्त तरीके से 157 रनों से हरा कर सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली है। साल 2007 के बाद से ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत ने इंग्लैंड में सीरीज़ रिटेन की हो और इसका सबसे ज़्यादा श्रेय विराट कोहली को जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतनी शानदार टीम बनाई है जो आज किसी भी टीम को उनके घर में हरा सकती है। अब विराट कोहली से प्रभावित हो कर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न ने विराट कोहली की भरपूर प्रशंसा करते हुए भारत का कप्तान को धरती पर सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है।

#IndvsEng2021 #ViratKohli #ShaneWarne

Recommended