Natrajan to Stokes, 4 Injured players that can make comeback when IPL 2021 Resumes | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
IPL 2021 was also postponed due to coronavirus. Only 29 matches were played in IPL 14 and the remaining matches will be decided on when and where to be played. Prior to the start of IPL 2021, the key players of many teams were injured and could not participate in the tournament. Apart from this, many players were injured in the middle of the tournament and their injury was so severe that they had to say goodbye in the middle of the tournament.

IPL 2021 कोरोनावायरस की वजह से बीच में भी स्थगित कर दिया गया। IPL 14 में मात्र 29 मैच खेले गए और बाकी बचे मैचेस कब और कहा खेले जाएंगे अभी इस पर फैसला किया जाना है। IPL 2021 की शुरुआत से पहले कई टीमों के प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके अलावा कई खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच में ही चोटिल हो गए थे और उनकी चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि उन्हें टूर्नामेंट को बीच में ही अलविदा कहना पड़ा। हालांकि अब जब IPL स्थगित हो गया है और ख़बरों की माने तो BCCI Tournament को कुछ महीनों के बाद बचे हुए मैचों का आयोजन करा सकती है। ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो IPL 2021 के दुबारा शुरू होने के बाद Tournament में वापसी कर सकते हैं। इस वीडियो में हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

#IPL2021 #IPL2021Suspended #IPLSeason14

Recommended