JDU MLC Tanveer Akhtar का Cororna से निधन, सीएम Nitish Kumar ने जताया शोक | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Corona outbreak in Bihar only 1.5 lakh cases have been reported in Patna only, on Saturday 8 May JDU leader and MLC Tanveer Akhtar died from Corona, who was admitted to IGIMS in Patna for the last few days, where he breathed his last on Saturday. Tanveer Akhtar was in-charge of the state of JDU Minority Cell. Tanveer Akhtar became MLC in 2016 from the Assembly quota and his term was till July 2022.

बिहार में कोरोना के प्रकोप का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, सिर्फ पटना में ही 1.5 लाख के करीब मामले सामने आ चुके हैं, क्या खास और क्या आम कोरोना ने किसी को नहीं छोड़ा है, शनिवार 8 मई को बिहार के एक और बड़े नेता की मौत कोरोना से हो गई, जेडीयू नेता और विधान पार्षद तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत हो गई, वो पिछले कुछ दिनों से पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती थे, जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। तनवीर अख्तर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश के प्रभारी थे। तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था।

#TanvirAkhtar #JDUMLC #COVID-19

Recommended