Fakhar Zaman run out in Controversial manner by Quinton de Kock | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Fakhar Zaman was run out in the second ODI between Pakistan and South Africa in Johannesburg on Sunday in controversial circumstances. Batting on 193 at the start of the 50th over with Pakistan needing 31 runs to win, Zaman decided to come back for a second run after playing the first ball towards the off side. Quinton de Kock, who was waiting to collect the ball at the striker's end, gestured as if to suggest that the throw should be at the non-striker's end.

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। हाई स्कोरिंग मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी, लेकिन पाकिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम नए एक चीटिंग की, जिसकी वजह से पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमां का दोहरा शतक पूरा नहीं हो सका। इस मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रन से जीत मिली।क्विंटन डिकॉक की इस धोखेबाजी के कारण फखर जमां 193 रन पर आउट हो गए और अपने दूसरे वनडे दोहरे शतक से चूक गए।

#FakharZaman #PakvsSA #QuintondeKock

Recommended