Rohit Sharma straight Drive on Sam Curran ball treat to watch in 2nd ODI| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago



The India vs England 2nd ODI is of utmost importance for both the participating teams. While the home team, India, have a solid chance of pocketing the three-match series with a win, England look to stay afloat by registering a comprehensive win in the crucial encounter. Stand-in captain Jos Buttler won the toss in Pune and asked India to bat first. Rohit Sharma was looking in sublime form against the opposition bowlers, but his promising innings was cut short by Sam Curran.
स्ट्रेट ड्राइव का मतलब सचिन. इस शॉट को सचिन से बेहतर कोई और खेल ही नहीं सकता है. स्ट्रेट ड्राइव में सचिन इतना परफेक्ट कोई बल्लेबाज नहीं हुआ है. पर उनके नक़्शेकदम पर चलकर कई बल्लेबाजों ने ये शॉट खेला भी. पर सचिन से उनकी तुलना नहीं की जा सकती. किसी में भी वो बात नहीं आई. हालाँकि, सचिन के ही छत्रोछाया में रहकर रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज सचिन के कई रिकॉर्ड को तोड़े. और अब स्ट्रेट ड्राइव भी उन्हीं की तरह खेलकर फैंस को सचिन की याद दिला रहे हैं. जी हाँ, पांचवें ओवर की बात है. सैम करन गेंदबाजी कर रहे थे. और पहली ही गेंद इनस्विंगर. रोहित शर्मा इस गेंद पर चढ़कर खेले. दोनों पैर को साथ लाया.

#RohitSharma #SamCurran #INDvsENG

Recommended