Ind vs Eng: R Ashwin breaks Harbhajan’s record of 2nd highest Test wickets in India | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेन स्टोक्स को आउट कर इतिहास रच दिया। अश्विन ने बेहतरीन गेंद पर स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया और इसके साथ ही वह भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।अश्विन अब भारत में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह से आगे निकल गए हैं। अश्विन के नाम अब 266 विकेट हो गए हैं, वहीं हरभजन ने 265 विकेट चटकाए थे। हालांकि भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी दिग्गज अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 350 विकेट लिए थे।

India spinner Ravichandran Ashwin has broken former India cricketer Harbhajan Singh’s record of picking most wickets in India. Ashwin now has 266 wickets in Test cricket in India, and the former took the wicket of Ben Stokes to surpass Bhajji. India’s highest wicket-taker in Tests Anil Kumble (619) has scalped most wickets for India at home. Kumble has 350 wickets to his name.

#IndiavsEngland #RAshwin #HarbhajanSingh

Recommended