Viral Video: लोगों ने ऐसे हाथों पर उठा कर पूरे घर को किया दूसरी जगह Shift । वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


Avideo from Nagaland is doing the rounds of the internet and intends to teach an important lesson on the fact that unity is strength. Indian Forest Service officer Sudha Ramen shared the short clip on her Twitter timeline and it is swiftly going viral.

हम सभी ने घर के सामान को एक जगह से दूसरी जगह जरुर शिफ्ट किया है। और घर के सामान को शिफ्ट होते भी देखा है। लेकिन क्या कभी पूरे के पूरे घर को शिफ्ट होते देखा है। जी हां सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हम पूरे घर को एक साथ शिफ्ट होते देख सकते हैं।वीडियो में गांव के कुछ लोगों ने मिलकर पूरे घर को ही हाथों से उठा लिया है और उसे एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोग इसे देखकर काफी हैरान हैं.

#Nagaland #ViralVideo #HouseShifting

Recommended