BBL 2021: Andrew Tye's wide ball denies James Vince a century in qualifier | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Sydney Sixers' batsman James Vince was left stranded on 98, following a controversial wide by Perth Scorchers' Andrew Tye in the Qualifier match of the ongoing edition of the BBL on Saturday. Tye was handed the ball in the 18th over, with Vince needing 2 runs for his century and Sixers just a run away from victory. Tye delivered a short ball down the leg side which was signalled a wide, that ended the contest and left Vince short of his individual milestone.

ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में शनिवार को सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले गए मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसने विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस मैच में सिडनी ने जेम्स विंस की 98 रनों की शानदार पारी के दम पर स्कॉर्चर्स को नौ विकेट से एकतरफा अंदाज में मात दी। मैच में पर्थ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इस मैच में पर्थ के गेंदबाज एंड्रयू टाय ने 98 रनों पर खेल रहे विंस को शतक नहीं बनाने दिया और जानबूझकर वाइड बॉल फेंक दी।

#BBL2021 #JamesVince #AndrewTye

Recommended