भारत-पाक युद्ध 1971 की कहानी, जांबाज Col Ashok Kumar Tara की जुबानी

  • 3 years ago
भारत पाकिस्तान युद्ध 1971 (Story of india pakistan war 1971) में सक्रिय भूमिका निभाने वाले भारतीय सेना के कर्नल अशोक कुमार तारा (Rtd. Col Ashok Kumar Tara) ने वेबदुनिया से खास बातचीत में युद्ध की कहानी सुनाते हुए कहा कि किस तरह उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों से लोहा लिया और बांग्लादेशी शरणार्थियों की न सिर्फ मदद की बल्कि उन्हें सेना के टैंट मुहैया कराए। साथ ही युवा लड़के-लड़कियों को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया ताकि वे अपने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ सकें।

Recommended