COVID-19: Jodhpur district administration की अनूठी पहल, Awareness के लिए किया ये काम ।वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In wake of rising COVID infections in the state, Jodhpur district administration and Municipal Corporation launched a campaign in a bid to create awareness among public regarding COVID-19. Posters with the slogans- 'No mask - no entry' and 'No mask - no service' were pasted on vehicles.

जोधपुर में लगातार तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस वजह से राज्य सरकार ने 11 जिलों में धारा 144 लगाकर कोरोना रोकथाम की दिशा में कदम उठाया है. हमने ज्यादातर पुलिस अधिकारियों को कोरोना से बचाव के लिए लोगों से सख्ती से पेश आते देखा है। लेकिन ये जो तस्वीरें सामने आई है उसने हर किसी को खुश कर दिया है। दरअसल जोधपुल में कोरोना के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत जोधपुर जिला प्रशासन और नगर निगम ने कुछ पोस्टर्स तैयार करवाए जिन्हें वाहनों और सड़कों पर चिपकाया गया।

#India #COVID19 #Coronavirus #Cases #Section144 #Jodhpur #Rajasthan

Recommended