शर्मनाक: दलित की बेटी से रेप कर कुएं में डाला, कार्यवाही के बजाए इस तरह चेहरा छिपाते दिखे एसपी

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हैवानियत की सीमाओं को लांघते हुए एक दरिंदे ने नाबालिग दलित किशोरी के साथ रेप किया, अपनी हवस का भूत उतर जाने के बाद उसने किशोरी को कुएं में फेंका और फरार हो गया। परिवार वाले बेटी को ढूंढते थक गए तो दो दिन बाद उसकी लाश कुएं से बरामद हुई। अब घटना के बाद से आज 6टें दिन भी माता-पिता थाने का चक्कर लगा रहे और सुनवाई तक नहीं हो रही। पुलिस नाबालिग के कुएं में डूबकर मौत को ढाल बनाकर जांच की बात कर रही है। मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआकला पुलिस चौकी के पास का है। 14 सितम्बर को दलित की नाबालिग बेटी 11 बजे घर के पास से गायब हो गई। परिवार वाले ढूंढते रहे लेकिन कोई अता-पता नहीं लग सका। दो दिन बाद गांव के पास स्थित एक कुएं में उसकी लाश तैरती हुई पाई गई। इसके बाद 6 दिनों से मृतका के मां-बाप पुलिस के पास मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन पुलिस उनका मुकदमा तक नहीं दर्ज कर रही। मीडिया के माध्यम से जब बात खुली तो इस मामले में राजनीति शुरू हो गई। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए वो जमीनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। 

Recommended