कोरोनावायरस ने थाम दिया है कौन सा पहिया देखिए सुधाकर सोनी का अंदाज ए बयां

  • 4 years ago
कोरोना संक्रमण के कारण देश में लगाए गए लंबे समय के लॉकडाउन ने पहले से खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को और भी कमजोर बना दिया है. काफी समय तक उद्योग धंधे बंद रहने और आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगने से कंपनियों की हालत खस्ता होती गई. कई कंपनियों को अपना कारोबार बंद या सीमित करना पड़ा है. इसी कड़ी में भारत की पुरानी साइकिल कंपनी एटलस ने भी अपनी फैक्ट्री में उत्पादन रोक दिया है. कंपनी के पास कच्चा माल खरीदने के लिए भी धन नहीं बचा है .देश को पहली रेसर साइकिल देने वाली इस कंपनी को आर्थिक तंगी के कारण यह फैसला करना पड़ा. कोरोना वायरस ने न सिर्फ साइकिल के पहिए को थामा बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था के गतिमान पहिए को रोकने में भी स्पीड ब्रेकर का काम किया है. अब देखना यह है कि हमारे देश का इस वायरस से पीछा कब छूटता है और कब हमारी रुकी हुई अर्थव्यवस्था को गति मिलती है. इस ज्वलंत मुद्दे पर देखिए सुधाकर सोनी का कार्टून नजरिया

Recommended