CII में बोले PM Narendra Modi, Made in India को Made For The World बनाना है | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus cases are increasing rapidly in India amid looseness of lockdown. There are many challenges on the economic front in the country amid the Corona crisis. The Central Government has launched a self-reliant India campaign to revive the economy. Meanwhile, today Prime Minister Narendra Modi addressed the annual program of the Confederation of Indian Industry. During this, PM Modi said that now there is a need to have such products in the country which are Made in India, Made for the World.

लॉकडाउन में ढील के बीच भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट के बीच देश में आर्थिक मोर्चे पर कई तरह की चुनौतियां हैं. केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय उद्योग परिसंघ के सालाना कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अब जरूरत है कि देश में ऐसे प्रोडक्टस बनें जो मेड इन इंडिया हों,मेड फॉर द वर्ल्ड हों.

#MadeInIndia #MadeForTheWorld #oneindiahindi

Recommended