When Nasser Hussain sledged Mohammad Kaif by calling him Bus Driver | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Mohammad Kaif, former Indian cricketer, has claimed that former England cricket team captain Nasser Hussain called him a ‘bus driver’ during the final of NatWest Series in 2002. The Lord’s final is best remembered for Kaif’s match-winning 121-run partnership with Yuvraj Singh that helped India pull off a record 326-run chase after being reduced to 146 for 5 at one stage. Kaif had scored an unbeaten 75-ball 87 and walked away with the Man-of-the-Match award.

मोहम्‍मद कैफ ने खुलासा किया कि इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन ने एक बार उन्‍हें बस ड्राइवर कहा था, जिसके बाद उन्‍होंने भी इंग्लिश दिग्‍गज को करारा जवाब दिया था. हेलो एप से बातचीत में मोहम्‍मद कैफ ने इसका खुलासा किया. दरअसल बात 2002 नेटवेस्‍ट सीरीज की है. जहां इंग्‍लैंड के तत्‍कालीन कप्‍तान नासिर ने कैफ को स्लेज किया था और उन्‍हें सीरीज के फाइनल के दौरान बस ड्राइवर कहा था. लॉडर्स में खेले गए नेटवेस्‍ट ट्रॉफी के फाइनल में मोहम्‍मद कैफ ने युवराज सिंह के साथ मिलकर 121 रनों की पार्टनरशिप की थी. इसी पार्टनरशिप के दम पर भारत ने 146 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाद 326 रनों का लक्ष्‍य हासिल कर लिया था.

#MohmmadKaif #Natwest #NasserHussain

Recommended