Rahul Gandhi ने Covid-19 को बताया अवसर, Scientists की सेवा लेने की पैरवी की | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Coronavirus is growing in havoc in India. The number of coronavirus-infected patients has risen to over 14,000. Meanwhile, former Congress president Rahul Gandhi tweeted on Saturday that coronavirus is an opportunity with a huge challenge. He wrote in his tweet- "A global pandemic like Covid-19 is a big challenge but it is also an opportunity. We need to mobilize our vast group of scientists, engineers and data experts to work on the innovative solutions needed during the crisis. is."

भारत में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14,000 के पार पहुंच गई है. इस बीच, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि कोरोनावायरस एक बहुत बड़ी चुनौती के साथ एक अवसर भी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "Covid-19 जैसी वैश्विक महामारी एक बड़ी चुनौती है लेकिन यह एक अवसर भी है. हमें संकट के दौरान जरूरी नवीन समाधानों पर काम करने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों के अपने विशाल समूह को जुटाने की जरूरत है."

#Coronavirus #Covid19 #RahulGandhi

Recommended