शामली: शादी से 2 दिन पहले ही दूल्हे का अपरहण

  • 4 years ago
थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव हुसैनाबाद भनवाड़ा में दुल्हें को शादी से 2 दिन पहले रात में गन पॉइंट पर लेकर बदमाशों ने अपरहण कर लिया। परिजनों का आरोप दूल्हे और उसके भाई को अपरहण किया गया। दूल्हे के भाई को खेत में छोड़ और भाई को जान से मारने की धमकी देकर बदमाश फरारहो गए। दूल्हे के भाई का आरोप चारपाई की रस्सी से बांधकर खेत में बांधे रखा। मात्र 2 दिन बाद ही मेरठ के गांव कलछीना में बारात जानी थी। सूचना पाकर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

Recommended