Kapil Dev takes dig on Virat Kohli's statement about busy schedule | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Kapil Dev, the former Indian skipper said that if players are feeling down or workload is more then they can rule themselves out from Indian Premier League. There is always a difference between playing for the national side and franchise. A player donning the national jersey should always be fit and fresh in order to give his best on the field.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि अगर खिलाड़ी ज्यादा थकान महसूस कर रहे हैं तो उन्हें आईपीएल नहीं खेलना चाहिए. कपिल के मुताबिक, देश के लिए खेलना ज्यादा जरूरी है. इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है. इस पूर्व कप्तान ने माना कि इस दौर में प्लेयर्स को बहुत ज्यादा खेलना पड़ रहा है. इंटरनेशनल शेड्यूल भी काफी बिजी होता है. पिछले आईपीएल सीजन के दौरान भी खिलाड़ियों का थकान मुद्दा उठा था.

#KapilDev #ViratKohli #INDvsNZ

Recommended