Lunar Eclipse 2020 : Chandra Grahan 2020 10 January, ग्रहण के बाद जरूर करें ये काम | Boldsky

  • 4 years ago
The first lunar eclipse of 2020 is going to be held on 10 January i.e. today Paush Shukla Purnima. The eclipse will start at 10.38 in the night and will be at 2.42 on January 11. The total duration of this eclipse is 4 hours 06 minutes. The tradition of donating after the lunar eclipse has been prevalent in our country since ancient times. The belief behind this is that due to eclipse, bad effects are reduced on everyone and there is the attainment of virtue. Regarding donations made after lunar eclipse, it has been said in the scriptures that it gives manifold merits compared to donations made on normal days. This brings happiness and prosperity in the house and blesses the deities. Come, know what is the benefit of charity after eclipse…

2020 का पहला चंद्रग्रहण 10 जनवरी यानी आज पौष शुक्ल पूर्णिमा पर लगने जा रहा है। ग्रहण रात में 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगा और 11 जनवरी को 2 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। इस ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 06 मिनट है। चंद्रग्रहण के बाद दान करने की परंपरा अपने देश में प्राचीन काल से चली आ रही है। इसके पीछे मान्यता है कि ग्रहण के कारण सभी पर बुरा असर कम होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। चंद्रग्रहण के पश्चात किए गए दान के बारे में शास्त्रों में कहा गया है कि इससे सामान्य दिनों में किए गए दान की अपेक्षा कई गुना पुण्य प्राप्त होता है। इससे घर में सुख समृद्धि आती है और इष्ट देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आइए, जानें ग्रहण के बाद किन चीजों के दान से क्या लाभ मिलता है…

#Chandragrahan2020 #Grahan #Lunereclipse

Recommended