Peeragarhi Fire: Arvind Kejriwal ने मृतक के परिवार को 1 crore का मुआवजा देने का किया ऐलान। वनइंडिया

  • 4 years ago
Chief Minister Arvind Kejriwal announced an ex gratia of Rs 1 crore to the family of firefighter Amit Kumar Balyan who died in Peeragarhi fire incident on Thursday. Kejriwal write a tweet, "Amit Baliyan laid down his life while serving the people of Delhi. Nothing can bring back a loved one lost, but Delhi govt will provide his family with Rs 1 crore as financial assistance. It's the least we can do as a society.

दिल्ली के सीएम अंरविंद केजरीवाल ने बैटरी फैक्टरी में आग की घटना में मारे गए दमकलकर्मी अमित कुमार बालियान के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि ‘‘अमित बालियान ने दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी. कोई भी किसी के दिवंगत प्रियजन को नहीं लौटा सकता, लेकिन दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी. हम समाज के तौर पर इतना ही कर सकते हैं.’’

#ArvindKejriwal #DelhiPeeragarhiFire #DelhiGovt

Recommended