On this Day : Sir Don Bradman made Test Debut, Know Don Bradman's record and facts|वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Don Bradman’s career didn’t have a great start. After making his Test debut against England in 1928, Bradman was in fact dropped from the team. In the first Test match of the Australia-England Series at Brisbane, Bradman made his debut. The match was played between 30 November and 5 December. Later, he went to change the history of cricket.

सर डॉन ब्रैडमेन, पूरा नाम सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमेन...क्रिकेट इतिहास का वो डॉन, जिसके आगे रिकॉर्ड्स घुटने टेकते थे. डॉन ब्रैडमेन को खेलते हुए किसी ने देखा नहीं है. और जिसने देखा है वो अब इस दुनिया में नहीं है. कुछ वीडियो फुटेज है. जिसे देख डॉन ब्रैडमेन की महानता का अंदाजा लगाया जाता है. ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 80 पारियों में उन्होंने कुल 6996 रन बनाए. खास बात यह है कि उन्होंने ये रन 99.94 की औसत से बनाए. दो तिहरे शतक, 12 दोहरे शतक.. कुल 29 टेस्ट शतक. ये अविश्वसनीय रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमेन के नाम है.

#SirDonBradman #DonBradman #Adelaide #Australia
Recommended