चीन ने अमेरिका को दी 'तीसरे विश्व युद्ध' की धमकी

  • 5 years ago
चीन ने अमेरिका को खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने दक्षिण चीन के समुद्र में मटरगश्ती बंद नहीं की तो 66 साल पुरानी जंग दोहराई जा सकती है। ये वो जंग है जिसमें चाह कर भी अमेरिका जीत न सका था। चीन के उप विदेश मंत्री के चौंकाने वाले बयान ने दुनिया के उस डर को जिंदा कर दिया है कि तीसरा विश्व युद्ध समुद्र से ही शुरू हो सकता है। ये बयान ऐसे वक्त पर आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा वियतनाम की पाश्चाताप यात्रा पर हैं, सालों पहले इसी वियतनाम को तबाह करने के चक्कर में अमेरिका के 58 हजार फौजी मारे गए थे।

Recommended