जनवरी में प्रीति जिंटा करेंगी शादी

  • 5 years ago
प्रीति जिंटा के करियर में अब कुछ बाकी नहीं रहा है और खबर है कि वे शादी करने के बारे में गंभीरता से सोच रही हैं। सूत्रों के अनुसार प्रीति जिंटा अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड जीन से जनवरी 2016 में विवाह रचा सकती हैं। वे शादी यूएस में अपने चुनिंदा दोस्तों के बीच करेंगी। बताया जा रहा है कि जीन उम्र में प्रीति से 10 वर्ष छोटे हैं। हालांकि प्रीति के नजदीकी लोग जीन को उनका खास दोस्त बता रहे हैं।

Recommended