Massive fire breaks out at Cricketer S Sreesanth’s residence in Kochi | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Massive fire broke out at Indian cricketer S Sreesanth’s residence in Kochi on Saturday. The fire started on the ground floor of the house. This incident happened around 2 AM in night. Sreesanth was not in his house at the time when this matter happened, due to which a situation of trouble arose in front of Sreesanth's family. According to the information, there has been mild damage to a part of a room. The cause of the accident is not yet known. However, there is no news that there was any injury or injury to anyone in this accident.

भारतीय क्रिकेटर श्रीसंथ के कोच्चि स्थिति घर में शनिवार को आग लग गई। यह आग घर के ग्राउंड प्लोर पर लगी। यह घटना रात के समय लगभग 2 बजे की है। जिस समय यह मामला घटित हुआ, उस समय श्रीसंत अपने घर में नहीं थे, जिसके चलते श्रीसंत के परिवार के सामने मुसीबत की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार, एक कमरे के हिस्से को हल्का नुकसान पहुंचा है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के चोट लगने या घायल होने जैसी कोई खबर नहीं है। आग लगने की खबर का पता लगते ही फायरफाइटर्स की टीम ने घर पर पहुंचकर परिवार के लोगों को बाहर निकाला।

#Sreesanth #Fire #Cricketer

Recommended