Yuvraj Singh led Toronto Nationals vs Montreal Tigers refuse to play due to payment issue | वनइंडिया

  • 5 years ago
Yuvraj Singh’s Toronto Nationals, Montreal Tigers refuse to play over unpaid wages. Toronto Nationals and Montreal Tigers player refused to board the bus before their game. Players were not present on the field even 75 minutes before the match was scheduled to begin.

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ धोखा हो गया है । युवराज सिंह ने जिस टूर्नामेंट के लिए संन्‍यास लिया था अब उन्हें उसमें खेलने के लिए पैसे भी नहीं मिल रहे है । गौरतलब है कि ग्‍लोबल टी20 कनाडा में युवराज सिंह की टीम टोरंटो नेशनल्‍स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में मैच खेलने की रकम नहीं मिलने के बाद मैच खेलने से साफ तौर पर मना कर दिया है . विदेशी टी20 लीग में पैसों को लेकर बड़ी गड़बड़ी हो गई है. उन्हें मैच खेलने के बावजूद उसके पैसे नहीं दिए गए है ।

#YuvrajSingh #GT20Canada #YuvrajSinghTorontoNationals

Recommended