आरयू में रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे छात्र, सैंपल चैकिंग पर हो रहा विचार

  • 5 years ago
राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के साथ ही परिणामों में गडबड़ियों के मामले भी सामने आने लगे हैं. सोमवार को बड़ी संख्या में विद्यार्थी आरयू के प्रशासनिक ब्लॉक पर जमा होकर परीक्षा नियंत्रक के पास शिकायतें लेकर पहुंचे. ज्यादातर स्टूडेंट्स की बीएससी के परीक्षा परिणामों में सही तौर पर मूल्यांकन नहीं होने की समस्या थी. इसमें स्टूडेंट्स का कहना था कि बीएससी के हाल ही में जारी हुए परिणाम में कई विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं में सही मूल्याकंन नहीं हुआ. क्योंकि कई विद्यार्थियों को परिणाम में जीरो अंक दिए गए हैं. इस पर परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता का कहना था कि बीएससी के परिणाम में जीरो अंक संभव हैं. हालांकि इस मामले की जांच कराई जा रही है. गुप्ता ने ये भी बताया कि पिछली बार की तुलना में परीक्षा परिणाम बेहतर रहे हैं. हालांकि विश्वविद्यालय सैंपल चैकिंग कराने पर विचार कर रहे हैं.

Recommended