India Vs Australia 1st ODI: Peter Handscomb, Usman Khawaja shines, Australia -289/5 | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Peter Handscomb scored a fighting half-century as Australia posted 288/5 against India in the first One-Day International (ODI) at the Sydney Cricket Ground (SCG) on Saturday. His 61-ball knock was laced with 6 boundaries and two sixes. Marcus Stoinis (47 not out), on the other hand, played an important cameo towards the end of the innings to help the hosts post a respectable total. Apart from Handscomb, Usman Khawaja (59) and Shaun Marsh (54) also notched up brilliant individual half-centuries after Australia lost their openers early.

#IndiaVsAustralia #AustraliaInnings #UsmanKhawaja

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने पहले वनडे मैच में जीत के लिए 289 रनों का लक्ष्य रखा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर खत्म होने के बाद 5 विकेट खोकर 288 रन बनाने कामयाब रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टीम के कप्तान एरोन फिंच तीसरे ओवर में ही आउट हो गए। फिंच को भुवनेश्वर कुमार ने 6 के स्कोर पर बोल्ड किया। फिंच के आउट होने के बाद कैरी और ख्वाजा के बीच दूसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को तोड़ने का काम कुलदीप यादव ने किया। कुलदीप ने 24 के स्कोर पर कैरी को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। यहां से शॉन मार्श ने उस्माम ख्वाजा के साथ मिलकर 92 रनों की मजबूत साझेदरी की नींव रखी।

Recommended