देखिए आज किस हालत में हैं कमरा नंबर 104, 2 साल यहीं रहे थे अटल जी

  • 6 years ago
kanpur know about the room number 104 in DAV college's hostel where atal ji stays during his college life

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े जिन चार स्थलों पर स्मारक बनाकर रखने की घोषणा की है, उनमें से एक कानपुर का दयानन्द एंगलो वैदिक कालेज भी है। यहां युवा अटल ने सन 1946 में राजनीति विज्ञान की मास्टर डिग्री ली थी तो कानून की पढ़ाई में उनके पिता श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी उनके सहपाठी बने थे। आज इसी डीएवी कालेज ने अपने पूर्व छात्र को याद किया और उस छात्रावास का नामकरण अटल जी के नाम पर करने का निर्णय लिया जहां के कमरा नम्बर 104 में वे छात्र के रूप में रहते थे। इस कालेज से जुड़ी अटल जी की संस्मृतियों सहेज कर रखने का ऐलान कॉलेज प्रबन्धन ने भी किया है।

Recommended