केवी एफआरआई के बच्चों ने किया शानदार नृत्य II Cultural Program in KV FRI Dehradun

  • 6 years ago
देहरादून स्थित केंद्रीय विद्यालय एफआरआई में राष्ट्रीय एकता शिविर एक भारत श्रेष्ठ भारत का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान बच्चों का जोरदार नृत्य देखते ही बना।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-cultural-program-in-kv-fri-dehradun-1498757.html

Recommended