South Africa defeated India to take a 1-0 lead, Key Points | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
South Africa defeated India to take a 1-0 lead in the series against India in Cape Town. Rohit Sharma and Virat Kohli tried to steady the Indian innings but were unable to succeed against the hosts’ stacked bowling attack. Earlier, Mohammed Shami and Jasprit Bumrah took three wickets each while Bhuvneshwar Kumar claimed two as South Africa were bowled out for 130 in their second innings. India were given a target of 208 runs.

साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में 72 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करती भारतीय टीम दूसरी पारी में 135 रनों पर आॅल आउट हो गई।अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से पस्त होते दिखे। ओपनर शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मुरली विजय भी 13 रनों का योगदान दे सके। बाद में बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली पिछली पारी की तरह फिर फेल साबित हुए आैर वह पगवाधा आउट होकर 28 रन बनाकर चलते बने। चेतेश्वर पुजारा 4, रोहित शर्मा 10 आैर हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने अपना सातंवा विकेट साहा के रूप में खोया। वह 8 रन बनाकर आउट हुए।

Recommended